डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर एक बार फिर ईडी (ED) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि ईडी ने अब उनके पीए (PA) के घर पर छापेमारी की। इसी के साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा है।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है उन्होंने कहा कि “इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..।”
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.
भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
PM ਮੋਦੀ ਪਹੁੰਚੇ ਡੇਰਾ ਬਿਆਸ, ਗੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨਾਲ ਕਰ ਰਹੇ ਮੁਲਾਕਾਤ, ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ
https://youtu.be/Eimc3yQxEw8