Shiv Sena News: हिन्दू नेता हत्याकांड को लेकर प्रशासन ने परिवार की मांगों को किया स्वीकार, सूरी का अंतिम संस्कार रविवार को

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Shiv Sena News: शिवसेना के नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) जिनकी गत दिवस एक युवक संदीप सिंह ने गोलियां मारकर निर्मम हत्या कर दी थी का अंतिम संस्कार कल रविवार को दोपहर 12 दुर्गियाना शिवपुरी में होगा। परिवार की मांगों को लेकर प्रशासन के बीच शाम को बैठक हुई। बैठक में अमृतसर के डीसी हरप्रीत सिंह सूजन व पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह की परिवार के सदस्यों से बैठक हुई। बैठक में प्रशासन ने परिवार की मांगों को स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद

परिवार की मांगों में परिवार की सुरक्षा, एफआईआर में अमृतपाल सिंह को नामजद करना, सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा देना मांग शामल थी। प्रशासन ने परिवार की सभी मांगे मान ली है। उपायुक्त सूदन ने कहा कि उन्होंने परिवार की मांगें स्वीकार कर ली है। मगर सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा देने का अधिकार उनके पास नहीं है वह केंद्र सरकार को स्वर्गीय सूरी को शहीद का दर्जा देने के लिए लिखकर भेजेंगे।

केंद्र सरकार के आदेशों के बाद ही सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि सूरी के परिवार को सुरक्षा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। वही श्री सूरी के हत्यारे आरोपी संदीप सिंह सन्नी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने संदीप सिंह सन्नी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सारा दिन शहर मे तनाव वाली स्थिति बनी रही।

शिवसेना टकसाली के पंजाब बंद के आह्वान पर शहर में अधिकांश दुकान, मार्केट, बाजार बंद रहे। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने नंगी तलवारें लहराते हुए जबरन दुकाने, बैंक, एटीएम केंद्र, कॉल सेंटर इत्यादि बंद करवाएं। बंद के कारण सड़कों पर यातायात आम दिनों के मुकाबले बहुत कम रहा।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

प्रदर्शनकारियों ने शिवाला रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक को रोकने का असफल प्रयास किया मगर भारी पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ दिया। जिस कारण शाम को अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग आधा घंटा देरी से चली। स्वर्गीय सुधीर सूरी की शव यात्रा उनके आवास शिवाला कालोनी से चलकर दोपहर 12 बजे दुर्गियाना शिवपुरी पहुंचेगी।

जहां सूरी का अंतिम संस्कार होगा। पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं। स्वर्गीय सूरी व्यवस्था का दिवालिया निकल गया है । कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। असामाजिक तत्व सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। गैंगस्टर में कोई भय नजर नहीं आ रहा है । शहर में गुंडा तत्व दन दना रहे हैं।

https://youtu.be/hc0z5Vbh2_E













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *