डेली संवाद, अमृतसर। Sudhir Suri Cremation: पंजाब के हिंदू नेता सुधीर सुरी के अंतिम संस्कार से पहले अमृतसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। अंतिम यात्रा में शामिल होने जाने वाले हिंदू संगठनों के नेताओं को पंजाब पुलिस ने नजरबंद कर दिया। जब इसका पता सूरी के घर के बाहर एकत्र शिव सैनिकों को लगा तो विरोध प्रदर्शन करने लगे।
ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद
सुधीर सूरी के घरवाले भी एक बार फिर अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए। हालांकि बाद में हिंदू नेताओं को छोड़ दिया गया। अब शव यात्रा निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले, सुधीर सूरी के भाई बृज मोहन सूरी ने हिंदू नेताओं को घर में नजरबंद करने पर कड़ा एतराज जताया।
बृज मोहन सूरी ने कहा कि पुलिस व सरकार का इस तरह का रुख बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंतिम यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होने का अधिकार है। इसके बाद पुलिस ने हिंदू नेताओं को शव यात्रा में शामिल होने के लिए रिहा कर दिया। इधर, महानगर में तनाव के माहौल के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
बता दे पहले स्वं. सुधीर चोरी का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे किया जाना था लेकिन बाद में प्रशासन के आग्रह पर इसका समय 10 बजे कर दिया गया। हालांकि हिंदू नेताओं को नजरबंद किए जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब तक हिंदू संगठनों के नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, वह तब तक हिंदू नेता सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਆਗੂ ਸੁਧੀਰ ਸੂਰੀ ਦਾ ਕਤਲ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਦੋਸ਼ੀ ਹਿਰਾਸਤ ਵਿਚ
https://youtu.be/hc0z5Vbh2_E






