डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेशों के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने शहर के अलग-अलग तीनों जगहों पर अवैध रूप से बन रही इमारतों को नोटिस जारी किया है। इसमें दो कोठियों और दो कामर्शियल इमारतें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद
एमटीपी नीरज भट्टी के मुताबिक बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवतार नगर में गली नंबर 13 में अवैध रूप से बनाई गई दो कोठियों के बिल्डर्स को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि बिल्डर्स जसवंत सिंह बिना नक्शे और फीस के कई कोठियां बना रहा है। इसकी शिकायत RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा समेत कई लोग शिकायतें कर रहे थे। आज इसे नोटिस भेजा गया है।
इसके अलावा गोपाल नगर में होटल रेड पेटल के साथ जालंधर-दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक गुरदीप सिंह को नोटिस भेजा गया है। गुरदीप सिंह की इमारत कामर्शियल है, जिसमें मारूति सुजुकी का शोरूम खुला है। गुरदीप सिंह को नोटिस भेजकर कामर्शियल इमारत का नक्शा, सीएलयू और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। यही नहीं मारुति सुजुकी को भी पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
इसके अलावा नगर निगम की टीम ने ओल्ड रेलवे रोड पर इकहरी पुली के पास स्थित जैन स्टेशनरी मार्ट को भी नोटिस भेज दिया है। कामर्शियल इमारत के मालिक से नक्शे की कापी, सीएलयू की रसीद और दस्तावेज मांगा गया है। निगम अधिकारी ने बताया कि नोटिस भेजकर इन सभी इमारत मालिकों से नक्शा, सीएलयू और कागजात तीन दिन में पेश करने को कहा गया है।
अकाली दल से निष्कासित की गई बीबी जागीर कौर का फूटा गुस्सा, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=3te5AXUYvRk








