डेली संवाद, जालंधर। Crime News Jalandhar: जालंधर पुलिस ने छापा मारकर एक सोन्यारे को गिरफ्तार किया है यह सोन्यारा ड्रग्स की तस्करी करता था। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अमृतसर से हैरोइन लाकर जालंधर में सप्लाई करता था।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
जालंधर में मशहूर जेलर को पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इस ज्वैलर के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि गहने बेचने की आड़ में उक्त ज्वेलर्स दुकान में हैरोइन की तस्करी करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जालंधर के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने अवतार नगर में छापा मारकर गगन ज्वेलर्स के दुकानदार को हिरासत में लिया है। जिसके पास से हैरोइन बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
आरोपी ने बताया कि वह हैरोइन अमृतसर के तस्करों से लाकर जालंधर में बेच रहा था। जिसका एक साथ ही टीवी मकैनिक बताया जा रहा है। जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8






