Fraud In Punjab: जालंधर के कारोबारी से लुधियाना में 3 लाख रुपए की ठगी

Daily Samvad
3 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Fraud In Punjab: जालंधर में खेल के सामान का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को सस्ते में अमरीका के डालर देने का झांसा देकर नौसरबाजों ने तीन लाख रुपये ठग लिए। लुधियाना के थाना दरेसी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। ठगी जालंधर के कारोबारी राजकुमार जुलका के साथ हुआ है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि जालंधर के बस्ती शेख के रहने वाले राज कुमार जुलका ने शिकायत में बताया है कि बीती चार नवंबर को वह लुधियाना के दीपक सिनेमा रोड पर स्थित एक दुकान में सामान देने के लिए आया था। वहां उसे एक व्यक्ति मिला। उसने उसे 20 अमेरिकन डालर का नोट दिखाया। उसने कहा कि उसकी चाची जिस मकान में सफाई का काम करती है। उसके मालिक ने उन्हें अपना बिस्तर दिया था।

उस बिस्तर में से उन्हें ऐसे 1535 नोट मिले हैं। भरोसा दिलाने के लिए उसने कहा कि वह उसके साथ चलकर देख भी सकता है। उसने झांसे में फंसाने के लिए लालच दिया कि वह 20 अमेरिकन डालर का नोट उसे 200 रुपये के हिसाब से दे देगा। उसका मोबाइल नंबर लेकर वह जालंधर वापस आ गया। जालंधर आकर उसने डालर को रुपये में एक्सचेंज करवा लिया। उसने फिर हिसाब लगाया तो करीब तीन लाख रुपये में वह सभी डालर खरीद सकता है। उसने नौसरबाज को काल की और स्कूटर पर ही तीन लाख रुपये लेकर लुधियाना पहुंच गया।

डालर की जगह थमाई रदी

रविवार काे नौसरबाज ने बहाना बनाकर उसे वापस भेज दिया। सोमवार का वह कार से फिर लुधियाना पहुंचा। नौसरबाज ने उसे सेखेवाल स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास बुला लिया। वहां वह खुद नहीं आया। उसने फोन कर बताया कि उसके चाचा का बेटा आ रहा है। उससे डालर वाला बैग लेकर तीन लाख रुपये दे दे।

ये भी पढ़ें: MVI नरेश कलेर के पांच करोड़पति एजैंटों पर विजीलैंस मेहरबान

थोड़ी देर में मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उसने कार में बैठने से इंकार कर दिया और खड़े-खड़े की तीन लाख रुपये लेकर बैग थमा दिया। रुपये हाथ में आते ही दोनों मोटरसाइकिल सवार वहां से भाग खड़े हुए। जब उसने बैग खोल कर देखा तो उसमें अखबार की रद्दी थी।

https://www.youtube.com/watch?v=7BKD6P6QJd8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *