Illegal Mining: कांग्रेस MP ने लगाए आरोप, सरेआम हो रही अवैध माइनिंग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब Illegal Mining: पंजाब में अवैध माइनिंग का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब फिर से माइनिंग को लेकर खबर सामने आई है। सोमवार देर रात को एम.पी. रवनीत बिट्टू ने गांव बहादरके पहुंचकर अवैध माइनिंग के आरोप लगाए है। इसके साथ ही उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरेआम पंजाब में लंबे समय से अवैध माइनिंग चल रही है लेकिन आप सरकार को इसके बारे में पता होने के बाबजूद भी इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ अधिकारियों के मिलीभगत के चलते यह अवैध माइनिंग का काम चल रहा है। इसके साथ ही रवनीत बिट्टू इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर टार्च की रोशनी में अवैध माइनिंग की खड्डें दिखाई और पैदल चलते हुए सतलुज दरिया तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि लगभग 20 दिनों से यह अवैध माइनिंग का काम चल रहा है इसके साथ ही उन्होंने रत को टोर्च के साथ तजा गाड़ियों के निशान भी दिखाए।

ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद

जिसके बाद उन्होंने सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यहां बड़े स्तर पर अवैध माइनिंग की जाती है। रोजाना 40 से 50 ट्रॉली रेत निकलने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इसी के साथ विधायक सर्वजीत कौर माणूके ने बिट्टू के दावे को गलत बता दिया है।

उन्होंने कहा कि जब पहले इनकी सरकार थी तो इनकी आँखों पर पट्टी बंदी होती थी तब तो इनको कुछ दिखाई नहीं देता था। अब आप सरकार ने अवैध माइनिंग पर रोक लगा दी है तो अब इनको परेशानी हो रही है।

ਸਕੂਲ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਲੜਕੀ ਦੀ ਵੀਡੀਓ ਹੋਈ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ‘ਤੇ Viral, ਲੜਕੀ ਦੇ ਜਜ਼ਬੇ ਨੂੰ ਸਲਾਮ

https://youtu.be/8Ogo8QWcf5o




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *