डेली संवाद, जालंधर। LOVELY SWEET Owner’s Mercedes Car Blacklisted: पंजाब सरकार ने जालंधर के लवली ग्रुप (Lovely Group) के मालिक की मार्सिडीज (Mercedes-Benz) को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। सरकार ने सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए प्रदेश में जिन 5000 गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उसमें जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) व लवली आटो (Lovely Auto) के मालिक की मार्सिडीज कार भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
डेली संवाद ने जब सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों की चेकिंग की तो इसमें ज्यादा उन धनकुबेरों की गाड़ियां सामने आई हैं, जो किसी न किसी पार्टी के नेता हैं, बड़े कारोबारी हैं या फिर बड़े अफसर हैं। इन लोगों के पास महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनकी कारों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विपरीत रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए गए।
जानकारी के मुताबिक जालंधर आरटीए दफ्तर द्वारा PB-08-EE-0008 नंबर लवली इंटरनेशनल ट्रस्ट के नाम से जारी किया गया है। यह नंबर मार्सिडीज की श्रृंखला S 350d में लगाया गया है। लवली इंटरनेशनल ट्रस्ट जालंधर में लवली आटो, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी समेती लवली स्वीट का कारोबार करता है। इसके मालिक यानी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल को आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा मैंबर भी बनाया है।
ये भी पढ़ें: MVI नरेश कलेर के पांच करोड़पति एजैंटों पर विजीलैंस मेहरबान
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कल ही पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 5000 से ज्यादा वाहनों की आऱसी ब्लैकलिस्ट करने का दावा किया था। आज जब डेली संवाद ने इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाले नंबर सामने आ रहे हैं। जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिविर्सिटी के मालिक की मार्सिडीज कार का नंबर ब्लैकलिस्टेड हो चुका है।
नंबर ब्लैकलिस्टेड होने के बाद भी लवली इंटरनेशनल ट्रस्ट के मालिकों द्वारा उक्त मार्सिडीज का उपयोग किया जा रहा है। आरटीए की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल एलपीयू के मालिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा मैंबर हैं, इसलिए भी अधिकारी अभी तक कोई कार्ऱवाई नहीं कर पाए हैं।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8






