Pak vs NZ Semi Final T20: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया,13 साल बाद पहुंचा T20 विश्व कप फाइनल में 

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pak vs NZ Semi Final T20: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है।इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने शान के साथ फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम के साथ होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच गेंद रहते तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए लक्ष्य हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत-इंग्लैंड मैच के विजेता से होगा। 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी और खिताब भी जीता था। आज बाबर आजम ने इस मैच में 38 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनका 30वां इंटरनेशनल अर्धशतक रहा। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 53 रन बनाए और पहले विकेट के लिए मो. रिजवान के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की।

गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

https://youtu.be/7BKD6P6QJd8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *