डेली संवाद, अमृतसर। Car Snatching On Gun Point In Amritsar: पंजाब के अमृतसर से ब़डी खबर है। अमृतसर में गन पॉइंट पर एक बार फिर कार छीनने का मामला सामने आया है। यह घटना कहीं और नहीं, टाटा शोरूम के कर्मचारी के साथ ही हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। शोरूम से मिली सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान शुरू की है। घटना गोल्डन गेट स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम की है।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
जानकारी के अनुसार, टाटा शोरूम पर एक मास्क पहने हुए युवक गाड़ी खरीदने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उन्होंने टाटा की सफारी कार की टेस्ट ड्राइव लेने की मांग की। कंपनी ने फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद कर्मचारी को साथ भेज टेस्ट ड्राइव की अनुमति दे दी। अज्ञात आरोपी कार में तारां वाला पुल के समीप ही पहुंचा था, तभी आरोपी ने 32 बोर की पिस्टल तान दी। आरोपी ने चैक शर्ट पहन रखी थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।
कर्मचारी जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने पहले उसका मोबाइल फोन छीना और फिर कार से उतरने के लिए कहा। उसने कर्मचारी को गोली मारने की धमकी दी। जैसे ही वह कार से उतरा, आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी व कर्मचारी के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
टाटा मोटर्स ने पुलिस को जानकारी दी है कि कार में पेट्रोल अधिक नहीं है। जिसके चलते आरोपी कार को अधिक दूर नहीं ले जा सकते। पुलिस ने आसपास के एरिया व पेट्रोल पंप पर इसकी सूचना दे दी है ताकि आरोपियों की हरकतों पर नजर रखी जा सके।
ਕ੍ਰਿਕਟ ਮੈਚ ਇਸ ਸ਼ੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਸਟਾਰ ਬਾਣੀ ਕੁੜੀ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਇੰਡੀਆ ਨੂੰ ਵੱਡਾ challenge
https://youtu.be/LpfRn7UH5rU






