Cruise Ship: क्रूज में सवार 800 लोगों को हुआ कोरोना, लोगों में फैली दहशत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Cruise Ship: ऑस्ट्रेलिया में एक क्रूज शिप पर 800 लोगों को कोरोना होने से दहशत फैल गई है। शनिवार तड़के बीच रास्ते सिडनी में डॉक करते समय मैजेस्टिक प्रिंसेस में लगभग 4,600 यात्री और चालक दल सवार थे। जिसका मतलब है कि हर पांच में में से एक शख्स को कोरोना हो गया था। क्रूज के ऑपरेटर कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मारगुएरिट फिट्जगेराल्ड ने बताया कि ये यात्रा 12 दिनों की थी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

कार्निवल आस्ट्रेलिया कंपनी के मैजेस्टिक प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना संक्रमित लोगों की बड़ी तादाद के बाद न्यूजीलैंड से आ रहे क्रूज को शनिवार को सिडनी में रोका गया। यहां कोरोना मरीजों को उतारने के बाद क्रूज सिडनी से मेलबर्न के लिए रवाना होगा। इस बीच, आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि स्थानीय लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

गृह मामलों के मंत्री क्लेयर ओ’नील ने कहा कि अधिकारियों ने रूबी प्रिंसेस प्रकरण के मद्देनजर ‘नियमित प्रोटोकॉल’ बनाए हैं। इस घटना ने 2020 में कोरोना महामारी के प्रकोप की याद दिला दी है, जब रूबी प्रिसेंस क्रूज पर 900 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 28 की मृत्यु हो गई थीं। उन मौतों में से 20 ऑस्ट्रेलिया में और आठ अमरीका में दर्ज की गईं।

https://youtu.be/LpfRn7UH5rU













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *