Gujarat Election: नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर रखेंगे सरदार पटेल स्टेडियम- सीएम गहलोत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, राजस्थान। Gujarat Election: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस ने आम जनता और महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए कई बड़े वादे किए हैं। लेकिन कांग्रेस के इस वादे की चर्चा हर तरफ हो रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सरकार में आई तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा। स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

सीएम गहलोत ने कहा कि सरदार पटेल के गांव के लोग उनसे मिले। उन्होंने कहा कि हम आंदोलन चला रहे हैं कि इस नाम को बदला जाए। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री है। उनके नाम से अलग स्टेडियम बन सकता था। हमें कोई आपत्ति नहीं है। आप सरदार पटेल का स्टेडियम रखते। जरूरी थोड़ी है गुजरात में बने, प्रधानमंत्री के नाम का स्टेडियम गुजरात के अलावा भी, नरेंद्र मोदी के नाम का स्टेडियम कही भी बन सकता था। कोई एतराज नहीं होता।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम करने का एलान कर बार फिर से इस मुद्दे को गरमा दिया है। कांग्रेस ने इसके जरिए गुजराती अस्मिता का मुद्दा उठाया है। इसी साल जून में ये खबर भी सामने आई थी कि स्टेडियम का नाम बदलने की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय ने एक आंदोलन भी किया था।

https://youtu.be/LpfRn7UH5rU













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *