Punjab News: नशे की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने बाप बेटे को किया गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सुल्तानविंड थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र को चार किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पिता-पुत्र कार में नशीली दवाओं की उक्त खेप की सप्लाई करने जा रहे थे। इस बीच पुलिस ने फौरन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

आरोपियों की पहचान सुखचैन और बलविंदर के रूप में हुई है। जांच के बाद पता चला कि सुखचैन बलविंदर का बेटा है। पुलिस ने बताया कि हमने शक के आधार पर कार को रोका था लेकिन जब कार की तलाशी ली तो उसमें से चार लाख की नशीली दवा बरामद हुई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सुल्तानविंड थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

एसीपी मनिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि पिता-पुत्र अपनी कार से हेरोइन की सप्लाई कर रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने इन पर काबू पाने के लिए एक टीम गठित की थी। पुलिस को सुचना मिली थी कि कि सुखचैन और उसका पिता बलविंदर कार में चार किलो हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं।

इस आधार पर पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर तरनतारन बायपास के पास रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर रखे बैग में चार लाख रुपये नकद मिले। आरोपियों ने बताया कि उक्त रकम उन्होंने हेरोइन बेचकर कमाई की थी।

https://youtu.be/LpfRn7UH5rU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *