Crime News: गर्लफ्रैंड की हत्या कर डेडबाडी के किए 35 टुकड़े, हर टुकड़ा शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, दिल्ली। Crime News: इस समय की बड़ी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यह खबर दिल्ली से है यहां पर लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए गए और आरोपी इतना नहीं रूका उसने शव के इन टुकड़ों को 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका। आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर असहमति के बाद 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंट दिया।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

जिसके बाद उसने शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें स्टोर करने के लिए एक रेफ्रिजरेटर खरीदा। वह अगले 18 दिनों में हर सुबह दो बजे अपने घर से दिल्ली के आसपास के टुकड़ों को निपटाने के लिए निकल पड़ा। 26 साल की श्रद्धा पूनावाला से मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान मिलीं। उन्होंने डेटिंग शुरू की और बाद में साथ रहने लगे। जब उसके परिवार ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया तो यह जोड़ा भाग गया और दिल्ली आ गया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

पुलिस ने बताया कि आफताब का कहना है कि श्रद्धा अक्सर शादी को लेकर उसपर दबाव बनाती थी। शादी को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा होता था। 18 मई को झगड़े के बाद आफताब के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी।

उसने शव को कई टुकड़ों में काटा और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। उसने पुलिस के सामने यह बात कबूल की कि वह 18 दिन तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंका। इस शव को संभालने के लिए उसने एक बड़ा फ्रिज भी लिया हुआ था।

https://youtu.be/gxqxrxXgemY













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *