डेली संवाद, अमेरिका। Twitter: ट्विटर (Twitter) की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) लगातार बदलाव कर रहे हैं। जिसकी वजह से हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ट्विटर का 50 प्रतिशत वर्क फोर्स घटाने के बाद अब एलन मस्क ने 4400 – 5500 कॉन्ट्रैक्ट पर रखे लोगों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है।
ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैक्ट चेकिंग टीम से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती कर रहे हैं। ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया मंच नफरत फैलाने वाली चीजों पर नियंत्रण और नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री के खिलाफ नियमों के प्रवर्तन के लिए काफी हद उन ‘ठेकेदारों’ पर पर निर्भर हैं जिनको उन्होंने आउटसोर्स किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
ट्विटर ने अब इस तरह की सामग्री की निगरानी करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चार नवंबर को ट्विटर द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी गई थी। अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।
Rohit Sharma ਦੀ Ego ਨੇ ਹਰਾਈ India : ਗੈਰੀ ਸੰਧੂ
https://youtu.be/gxqxrxXgemY






