Night Party: नाइट पार्टी को लेकर डीसी का सख्त आदेश, रात 12 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में नहीं पिला सकेंगे शराब, ढाबे भी होंगे बंद, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंचकूला। Night Party: सरकार की सख्ती के बाद डीसी ने बड़ा आदेश जारी किया है। अब पंचकूला (Panchkula) में होटल, क्लब, बार, रेस्टोरेंट और ढाबे रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। होटलों और क्लबों में देर रात तक पार्टी नहीं होगी। रात 12 बजे के बाद ढाबों में ग्राहकों को खाना नहीं परोसा जा सकता। यह निर्देश डीसी महावीर कौशिक ने जारी किए हैं। आज से ही आदेश लागू हो जाएंगे और 11 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

बता दें कि शराब के नशे में होटल, रेस्तरां, बार, क्लब और ढाबों पर उपद्रवियों द्वारा हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिलाधीश महावीर कौशिक ने जिले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार जिला पंचकूला में सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार और ढाबे खाने-पीने, शराब परोसने और पार्टियों के आयोजन के लिए रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।

हालांकि, होटल में ठहरने वाले लोगों को रूम सर्विस की छूट दी गई है। इसके अलावा संबंधित एसडीएम की अनुमति और सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित किए बिना इन जगहों पर मध्य रात्रि 12 बजे के बाद कोई इन-हाउस या आउटडोर पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी।

इसके अलावा सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार और ढाबों में 30 दिनों की रिकार्डिंग स्टोरेज क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। साथ ही खाना पकाने की जगह से लेकर ग्राहक के बैठने और वाहन पार्किंग क्षेत्र को कवर करने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

आदेशों में कहा गया है कि हाल ही में एक होटल में चल रही पार्टी में रात करीब 1.30 बजे शराब के नशे में झगड़ा हुआ था और इस मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने होटल और रेस्तरां, विशेष रूप से इन-हाउस पार्टियां के समय को लागू करने के संबंध में निर्देश जारी किए थे।

जिला पंचकूला में बड़ी संख्या में होटल, रेस्तरां, बार, क्लब और ढाबे भी हैं। इन प्रतिष्ठानों में हाल ही में शराब के नशे में मारपीट और बदमाशों के हिंसक व्यवहार को देखते हुए, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्व ऐसी जगहों पर हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर दहशत व अशांति पैदा कर सकते हैं।

https://youtu.be/LE-CsMDw1Ko















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *