Irrigation Scam: सिंचाई घोटाले में फंसे पूर्व IAS अधिकारी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Irrigation Scam: पंजाब में साल 2017 में हुए करोड़ों के सिंचाई घोटाले में विजिलेंस द्वारा जांच फिर से खोलने के मामले में पूर्व  IAS अधिकारी केबीएस सिद्धू को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ अगले आदेश तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है और इसके साथ ही सुनवाई अगले साल 8 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। सिद्धू ने हाई कोर्ट से मामले की फिर से जांच कराने और अपने खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

केबीएस सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और मोहाली कोर्ट में चालान भी पेश किया गया है। इस पूरे मामले में दर्ज एफआईआर में उनका नाम नहीं था, इस घोटाले के मुख्य आरोपी के बयानों के बाद उनका नाम दर्ज किया गया था और जिस मामले में चालान पेश किया गया है, उसकी फिर से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

केबीएस सिद्धू ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है, ऐसे में उन्होंने मामले की फिर से जांच कराने और हाईकोर्ट को जारी सर्कुलर रद्द करने की मांग की थी। अब हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 8 फरवरी 2023 तक स्थगित कर दी है।

https://youtu.be/LE-CsMDw1Ko
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *