Punjab News: सीएम भगवंत मान ने बलिदानी करतार सराभा को दी श्रद्धांजलि, किया बड़ा ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना के गांव सराभा पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने शहीद करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा ने एक महान बलिदान दिया है और वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इसी के साथ सीएम ने बलिदानी के घर का मुआयना करने के बाद विजिटर्स बुक पर अपने विचार लिखे।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा है कि हलवारा एयरपोर्ट को सिविल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि सिविल एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उनका कहना है कि मैंने भारत सरकार से शहीद करतार सिंह सराभा को भारत रत्न अवॉर्ड देने की मांग की है। उनका कहना है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।

पंजाब की मान सरकार अगले दो महीने में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मकसद से प्रदेश में करीब 500 और आम आदमी क्लीनिक खोलेगी। इसके लिए ग्रामीण व शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों (पीएचसी) को आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड किया जाएगा। अधिकांश क्लीनिकों में मेन पावर स्वास्थ्य विभाग के आंतरिक प्रबंधन द्वारा ही सुनिश्चत की जाएगी। इनके लिए करीब 85 नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी। इस संबंध में AAP पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार, सबसे अधिक 44 क्लीनिक अमृतसर जिले में खोले जाने हैं। इसके बाद लुधियाना में 47, पटियाला में 40, जालंधर में 37, होशियारपुर और गुरदासपुर में 33-33, बठिंडा में 24, संगरूर 26, फाजिल्का 22, फिरोजपुर, एसएएस नगर और मुक्तसर 19-19 क्लीनिक खोले जाएंगे।

https://youtu.be/LE-CsMDw1Ko















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *