Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट, SoftBank बेचेगा 1750 करोड़ के स्टॉक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Paytm Share Price: देश की दिग्गज पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। ये झटका सॉफ्ट बैंक ग्रुप ने दिया है। दरअसल, SoftBank ने कंपनी में अपने शेयरों को करीब 1750 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर ली है। इस खबर के सामने आते ही पेटीएम के शेयरों ने गोता लगा दिया और इसका भाव 10 फीसदी तक टूट गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

ब्लॉक डील (Block Deal) की खबर पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन के शेयरों को बेचने की होड़ सी लग गई है। जापानी सॉप्टबैंक ग्रुप ने इसके जरिए अपने अपने 2 करोड़ 90 लाख शेयरों की बिक्री कर सकती है।

ये खबर जैसी ही सामने आई पेटीएम के शेयर (Paytm Share) गिर गए। शेयर बाजार (Stock Market) के प्री-ओपनिंग सेशन में ही इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और बाजार शुरू होने के आधे घंटे के भीतर 9.32 फीसदी तक टूट गए।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

बोफा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में सॉफ्टबैंक ग्रुप (Softbank) की इस योजना का खुलासा किया है। इसमें कहा गया है कि जापानी ग्रुप पेटीएम में अपनी 4.5 की हिस्सेदारी का सौदा कर सकता है। इसे Paytm निवेशकों के लिए एक और बड़ा झटका माना जा सकता है।

https://youtu.be/wMW0G25Suww















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *