Punjab News: विजीलैंस टीम ने 4380 रुपये की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब में आए दिन अधिकारियों को घुस देने के मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामला बरनाला से आया है। आज यानि शुक्रवार को खुराक व सिविल सप्लाई विभाग बरनाला में तैनात इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलाजी (माप-तोल) वरिंदरपाल शर्मा को 4380 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। उस पर धर्म कांडा का फिटनेस सर्टिफिकेट देने के लिए घूस मांगने का आरोप है।

ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध

मिली जानकरी के मुताबिक आरोपित वरिंदरपाल शर्मा को लीगल मेट्रोलाजी विभाग के लाईसेंसशुदा मरम्मतसाज पंकज कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया था कि वरिंदरपाल शर्मा फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए प्रति धर्म कंडा रिश्वत की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

पंकज के अनुसार इंस्पेक्टर वरिंदरपाल पहले भी उससे 4900 रुपये की रिश्वत ले चुका है। विजिलेंस की टीम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जाल बिछा कर उसे रंगे हाथ 4380 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय, एक किलो की कीमत 9 करोड़ रुपये तक, आपने चखा है स्वाद?

https://youtu.be/f6gCSvrtSHc

















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *