डेली संवाद, पटियाला। Arms License Suspended: आर्म्स लाइसेंस को लेकर प्रशासन कार्रवाई के मूड में आ गई है। पंजाब के विभिन्न जिलों में आर्म्स लाइसेंस को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पटियाला में प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 274 आर्म्स लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड
डिप्टी कमिश्नर पटियाला साक्षी साहनी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा तीन महीने के भीतर जिले में सभी बन्दूक के लाइसेंस की समीक्षा करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए 274 बन्दूक के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया जिले में 274 आर्म्स लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि हमने उन्हें अपने अपने आर्म्स को सरेंडर करने को कहा था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने सरेंडर नहीं किया, जिसके कारण हमने उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया।
जेल के अंदर VVIP सुविधा, सलाखों के पीछे नेता जी की ‘HOT’ मसाज, VIDEO वायरल
https://youtu.be/SI3bbTuPEs4






