Manika Batra: मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली बनींं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली।Manika Batra: कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) को एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल में मनिका का मुकाबला जापान की टेबल टेनिस खिलाड़ी मीमा इत्तो से था। इस मुकाबले में वो 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार गईं।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

शनिवार को खेले गए महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में मनिका को जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मीमा इतो ने हराकर उनके फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया। हालांकि अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी। वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध

वर्ल्ड रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका बत्रा ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था। मनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं।

जेल के अंदर VVIP सुविधा, सलाखों के पीछे नेता जी की ‘HOT’ मसाज, VIDEO वायरल

https://youtu.be/SI3bbTuPEs4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *