Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा जो 29 दिसंबर तक चलेगा। यह जानकरी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मदों पर चर्चा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

शीतकालीन सत्र हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है, लेकिन इस बार यह दिसंबर के महीने में शुरू हो रहा है। गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की वजह से इस बार शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि सत्र जहां पुराने भवन में होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध

संसद का यह पहला ऐसा सत्र होगा जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) राजसभा के सभापति के तौर पर कार्य सभालेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार की और से उन विधायकों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्हें मौजूदा सत्र में पास करने की कोशिश होगी। माना जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी शीतकालीन सत्र हंगामेदार वाला हो सकता है।

मानसून सत्र 18 जुलाई से आठ अगस्त तक चला था। इस दौरान सदन में 16 सत्र चले। इस सत्र में लोकसभा में छह बिल पेश किए गए थे। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की वजह से इस सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Digital Data Protection Bill 2022: लोगों के निजी डेटा के इस्तेमाल पर 250 करोड़ तक का जुर्माना

https://youtu.be/Xeg8JUaetAg











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *