Encounter: माइनिंग माफिया के कारिंदों और CISF के जवानों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत, 1 गंभीर घायल, जवानों को भी लगी गोलियां

Daily Samvad
3 Min Read

धनबाद। Encounter: धनबाद से बड़ी खबर है। यहां CISF के जवान और माइनिंग माफिया के कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 4 स्थानीय लोगों की मौत हुई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ जवानों को भी गोली लगी है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया

सीआईएसएफ के जवानों ने बताया कि हम ड्यूटी पर थे। एकदम से 100 की संख्या में बाइक पर सवार होकर भीड़ जुटी। कोयला चोरी करने आए थे। हमने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी। हथियार लेकर भागने की कोशिश करने लगे थे। इसी बीच गोली चल गई। और 4 की मौत हो गई। ये मुठभेड़ धनबाद के बाघमारा में हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कोयला चोरों का गिरोह बाघमारा के डुमरा साइडिंग में कोयला चोरी करने पहुंचा था। सुरक्षा में तैनात जवानों ने जब रोकने की कोशिश की तो चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। ये लोग बेनिडीह रेलवे साइडिंग की बीसीसीएल के ब्लॉक 2 एरिया में कोयला चोरी करने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध

जवानों की जवाबी फायरिंग में 4 लोगों की जान चली गई। CISF ने इस घटना पर दुख जताया है। जवानों ने बताया की शनिवार रात करीब 11.45 बजे गश्ती दल को कोयला चोरी कर ले जाने की सूचना मिली थी। जब हम बेनिडीह रेलवे साइडिंग की तरफ जा रहे थे तो हमने देखा कि रास्ते में 4-5 लोग बाइक के पीछे बोरियों में कोयला चोरी कर ले जा रहे थे। हमने रुकने के लिए कहा तो बाइक छोड़कर भाग निकले।

जवानों ने बताया कि करीब सवा 12 बजे वो लोग वापस आए। रास्ते में 40 से 50 बाइक पर लगभग 90 से 100 घातक हथियार से लैस लोगों ने जबरन साइड में घुसने की कोशिश की। एक ने गश्ती प्रभारी को गाड़ी से उतार लिया। और उनके ऊपर हमला कर दिया। इसके लिए जवानों ने हवाई फायरिंग की। चारों तरफ से घेर कर वह हथियार छीनने की कोशिश करने लगे।

https://youtu.be/_wv2CfltDAY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *