डेली संवाद, जालंधर। India Kidney Hospital : इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है। खबर है कि जालंधर के इंडिया किडनी अस्पताल (India Kidney Hospital & Dialysis Centre) में किडनी मरीज की हालत खराब होने पर हंगामा किया जा रहा है इसके साथ ही शिव सेना नेताओं द्वारा धरना लगाया गया।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
मिली जानकरी के अनुसार मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट की गयी थी जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गयी। परिवार वालों का कहना है कि यह डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण हुआ है। आपको बता दे कि इस मरीज की दूसरी बार किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। इससे पहले 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट की गयी थी जोकि अभी खराब हुई है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
वहीं उनके परिवार वाले और शिव सेना नेताओं ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डॉक्टर्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर्स का कहना है इसमें अस्पताल की कोई लापरवाही नहीं है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4