डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम द्वारा नाजायज इमारतों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बाद इमारत मालिकों द्वारा सील तोड़ने पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। चाहे वह प्रताप बाग की तीन दुकानों को मामला हो, या फिर मंडी फैंटनगंज स्थित कविता जिंदल की कामर्शियल इमारत का।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
मंडी फैंटनगंज में अवैध रूप से बनी कविता जिंदल की कामर्शियल इमारत को दो बार सील किया गया। दोनों बार इमारत के मालिकों ने सील तोड़ दिया। जिससे इस इमारत के मालकिन कविता जिंदल उनके पति समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
इसके साथ ही प्रताप बाग में कांग्रेसी नेता के संरक्षण में बनी तीन दुकानों को सील करने के बाद ताला तोड़ने के मामले में नगर निगम कोई एक्शन नहीं ले रहा है। निगम की सील तोड़ने वाले राघव ट्रेडिंग, प्रकाश ट्रेडिंग और गुरमीत ट्रेडिंग के मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को चिट्ठी लिखी गई है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4






