डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैउन्होंने 20 किलो हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जांच टीम ने सुखवीर सिंह उर्फ काला पुत्र बलकोर सिंह निवासी चक 17 जीएम गोमा वली, पीएस राम सिंह पुर, विजय नगर, गंगानगर, राजस्थान व बिंदु उर्फ बिंदर पुत्र आत्मा को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपी हेरोइन जम्मू-कश्मीर से लेकर आए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 किलो हेरोइन की कीमत 91 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अमृतसर पुलिस टीम ने 20 किलो हीरोइन के साथ राजस्थान से दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
In an intelligence-based operation #CI Amritsar @PunjabPoliceInd has arrested 2 persons from #Rajasthan crossing over from J&K side & recovered 13 Kg #Heroin. (1/2) pic.twitter.com/7HuBwzO4g4
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 21, 2022
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4






