Punjab News: सुच्चा सिंह खट्टड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके सुच्चा सिंह खटड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द किया है।

ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO

नियुक्त किए सदस्यों में से स. सुच्चा सिंह खट्टड़ा रूपनगर ज़िले के आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सरकारी हाई स्कूल दसग्रायी से सामाजिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर सेवामुक्त हुए हैं। खट्टड़ा गवर्नमैंट टीचर यूनियन पंजाब के 12 साल जनरल सचिव रहे हैं। जनरल सचिव रहने के अलावा ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इम्पलायज़ के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई ‘पढ़ो पंजाब’ स्कीम सम्बन्धी रिविऊ कमेटी के मैंबर भी रहे हैं।

अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किए गए दूसरे मैंबर प्रो. भीम इन्द्र सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी में पंजाबी साहित्य अध्ययन विभाग के प्रमुख के तौर पर सेवा निभाने के साथ-साथ शहीद करतार सिंह सराभा चेयर के चेयरमैन भी हैं। वह लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं।

उन्होंने पंजाबियों की राजनैतिक चेतना के विषय पर पी. एच. डी. की डिग्री भी हासिल की है। इसके साथ ही उनकी मार्क्सवादी आलोचना विधि पर बहुत गहरी पकड़ है। अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किए गए तीसरे मैंबर आनंद प्रकाश शर्मा पिछले 30 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया

कुंदन विद्या मंदिर के डायरैक्टर के तौर पर सेवा निभा रहे शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल हैं, जिनमें मुख्य तौर पर सी. बी. एस. ई. एवॉर्ड, यूनेस्को और दिल्ली कमीशन फार वूमैन की तरफ से अवार्ड, भारत के राष्ट्रपति से शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए अवार्ड हासिल करने के इलावा 300 से अधिक वर्कशॉपों में हिस्सा लिया है। शर्मा को ‘डिज़ाइन थिंकिंग’ के माहिर के तौर पर विलियम डी कूनिंग अकैडमी नीदरलैंड और एम. आई. टी. यू. एस. ए. के साथ काम करने का अनुभव है।

जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने

https://youtu.be/54UlOV6v-Q4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *