Punjab News: मान सरकार के 7 महीनों के दौरान कैंसर मरीजों को मिला 13.54 करोड़ रुपए का मुफ़्त इलाज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अब तक कैंसर रोगियों को 13.54 करोड़ रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया कराया है।

यह जानकारी आज यहां जारी एक प्रैस बयान में देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) ने बताया कि पंजाब सरकार के पैनलबद्ध अस्पतालों में ‘मुखमंत्री कैंसर राहत कोष’ के तहत 1265 से ज्यादा कैंसर मरीजों का 13.54 करोड़ रुपए का मुफ्त इलाज किया गया है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को गति देने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ऐसे कल्याणकारी उपायों से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में कैंसर बहुत अधिक फैला हुआ है और इसके उपचार में बड़ी रकम खर्ज करनी पड़ती है, जो हमारे समाज के गरीब तबके के रोगियों के लिए वहनीय नहीं है।

ऐसे गरीब मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है, क्योंकि वे एम्स दिल्ली, कैंसर अस्पताल बीकानेर, पीजीआई चंडीगढ़, होमी भाभा कैंसर अस्पताल संगरूर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित राज्य सरकार के पैनलबद्ध 19 अस्पतालों में से किसी में भी 1.5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

उन्होंने आगे बताया कि कैंसर से पीडि़त कोई भी पंजाब निवासी इस योजना के लिए संबंधित सिविल सर्जन के कार्यालय में आवेदन कर सकता है और अब ऐसे मामलों को मंजूरी देने की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है। लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए www.mmpcrk.gov.in पर लॉग-ऑन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीजों को इलाज कराने के लिए पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई गई है।यहां यह उल्लेखनीय है कि यह योजना सरकारी कर्मचारियों, ईएसआई कर्मचारियों और उनके आश्रितों पर लागू नहीं है, जिनके पास चिकित्सा प्रतिपूर्ति की किसी भी प्रकार की सुविधा है या जिन्होंने कैंसर कवर के साथ स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाया है।

कैंसर का कारण बन सकता है अधिक मात्रा में दूध का सेवन, देखें

https://youtu.be/kbhE9fywr2A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *