Punjab News: पंजाब में विधायकों की इज्जत न करने वाले चार जिलों के DC तलब, पढ़ें पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। जिलों में सरकारी कार्यक्रमों के दौरान विधायकों को उचित सम्मान न मिलने के मामले में विधानसभा की विशेष अधिकार कमेटी की ओर से पांच जिलों के डीसी को तलब किया गया। कमेटी की ओर से डीसी काे चेतावनी दी गई।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

मामला बीती 15 अगस्त का है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कुछ जिलों के डीसी की ओर से प्रोटोकाल की उल्लंघना की गई थी। इन जिलों के विधायकों को उचित स्थान नहीं मिला था। प्रोटोकाल के अनुसार समारोह में मुख्य मेहमान की कुर्सी के साथ विधायक की कुर्सी लगती है, लेकिन उक्त जिलों में इस मामले में कोताही हुई थी। जिसके बाद विधायकों की ओर से इस बात की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।

कमेटी की ओर से बठिंडा, तरनतारन, संगरूर, मोहाली और नवांशहर के डीसी को तलब किया गया था। विशेष अधिकार कमेटी की बैठक चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवांशहर, तरनतारन और संगरूर के डीसी ने अपनी गलती स्वीकार की।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

जिला बठिंडा के डीसी ने कमेटी के सामने पेश होने से छूट मांगी थी जबकि मोहाली की डीसी कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए। जिसके बाद डीसी पर आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को लिखा गया है। मोहाली के डीसी का कहना है कि कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें कोई सूचना नहीं मिली थी।

कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी ने बताया कि तीनों डीसी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की कोताही ने बरती जाए। इसके साथ साथ विधायकों को पूरा सम्मान मिले इसको लेकर सभी जिलों के प्रशासन को पत्र भेज निर्देश दिए गए है। कमेटी की ओर से बठिंडा और मोहाली के डीसी को अगली पेशी के लिए तलब किया गया है।

जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस

https://youtu.be/PCI_NVPgzHI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *