डेली संवाद, नयागांव। Punjab News: पंजाब में आए दिन विजिलेंस द्वारा रेड की जा रही है। अब खबर है कि पंजाब के पूर्व एडीजीपी राकेश चन्द्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पूर्व डीजीपी रूरल राकेश चंद्रा के चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के नगागांव स्थित गांव काने का बाड़ा में बने उनके फार्म हाउस पर विजिलेंस ने रेड की है। विजिलेंस की टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रमन गोयल भी मौके पर हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जानकरी के मुताबिक राकेश चंद्र पर आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जांच की जा रही है और इसके साथ ही राकेश चंद्रा पर जंगलात विभाग की जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी हैं। उनका फार्म हाउस 3 एकड़ जमीन पर बना हुआ है और कहा जा रहा है कि जहां उन्होंने फार्म हाउस बनाया है वह जमीन जंगलात विभाग की है।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI