डेली संवाद, अमेरिका। Shooting in America: अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) के चेसापीक स्थित वॉलमार्ट स्टोर (Walmart Store) में अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दीं, जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग घायल भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
फायरिंग की घटना का पता चलते ही चेसापीक पुलिस ने बैटलफील्ड ब्लाव्ड के ठीक सामने वॉलमार्ट में कथित सक्रिय शूटर को पकड़ने के प्रयास किए और उस पर फायरिंग की।वर्जीनिया के चेसापीक में देर शाम हुई इस घटना में पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है पुलिस इमारत की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
पुलिस का मानना है कि शूटर मारा गया है, लेकिन लोगों को अभी इमारत से दूर रहने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की सूचना देने वाला कॉल मंगलवार रात 10:12 बजे आया था।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI






