डेली संवाद, जालंधर। Income Tax Raid: आज सुबह से ही पंजाब में आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी की जा रही है सुबह से पहले लुधियाना में ज्वैलर्स व कास्मेटिक रिटेलर के परिसरों पर आयकर विभाग छापेमारी क्र रही थी अब उसके बाद जालंधर में भी आयकर विभाग ने रेड शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
मिली जानकरी के अनुसार इंकम टैक्स की टीम ने जिमखाना क्लब के सामने शहर के नामी निक्का मल ज्वेलर्स, मनी राम बलवंत राय और सरदारी लाल ज्वेलर्स के परिसरों पर छापामारी की। इस दौरान उन्होंने वहां पर काम करने वाले स्टाफ से पूछताछ की और इसके अलावा कंप्यूटरों में फीड हुए डाटा को भी डाउनलोड किया और साथ ही बैंक के लॉकर्स एवं लेन देन की जांच की और इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान की जांच की।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
बताया जा रहा है की इस दौरान कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक जिन भवनों के ऊपर छापामारी की जा रही है, वहां पर पुलिस तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
कैंसर का कारण बन सकता है अधिक मात्रा में दूध का सेवन, देखें
https://youtu.be/kbhE9fywr2A