डेली संवाद, लुधियाना। (विशाल कपूर)। PP1 Restorent: खाने पीने के शौकीन लुधियानवियों के लिए अच्छी खबर है। खाने पीने के शोकीन लोगो के लिए पीपी वन रेस्टोरेंट द्वारा अपना पहला रेस्टोरेंट लुधियाना जीटी रोड पर दादा मोटर के नजदीक खोल कर अपनी शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
इस अवसर पर विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने रिबन काट कर पीपीवन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। पहले दिन ही खाने पीने के शौकीन लुधियाना वासियों की भारी भीड़ पहुंची। रेस्टोरेंट के मालिक करमचंद दिलोर ने बताया की लुधियाना मे उनके द्वारा खोला गया यह पहला रेस्टोरेंट है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि इसमें लुधियाना वासियों के लिए खास तरह की वेज और नानवेज हर तरह की वैरायटी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों मे शहर मे पी पी वन की और भी शाखाएं खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोग खाने-पीने के काफी शौकीन है, उनके टेस्ट को ध्यान में रखते हुए हर डिश मुहैया करवाई जाएगी।
PP1 ने खोला LUDHIANA में अपना पहला RESTAURANT, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=SSihgEDugsU