UAE entry rule change: पासपोर्ट में ‘एक शब्द के नाम वाले’ लोग नहीं कर पाएंगे इस देश में एंट्री, सरकार ने प्रवेश पर लगाई रोक

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। UAE entry rule change: पासपोर्ट (Passport) में अगर आपका नाम सिर्फ एक शब्द में लिखा है तो आपको संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में एंट्री नहीं मिलेगी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नए दिशा-निर्देशों के तहत अब पासपोर्ट में सिर्फ एक नाम वाले लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यूएई के नवीनतम दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एयर इंडिया (Air India) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, “कोई पासपोर्ट धारक जिसका केवल एक शब्द का नाम है या उपनाम है उसे यूएई प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और यात्री को आईएनएडी (अस्वीकार्य यात्री) माना जाएगा।”

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

21 नवंबर के परिपत्र के अनुसार, ऐसे यात्रियों (एक शब्द के नाम वाले) को वीजा जारी नहीं किया जाएगा और अगर पहले वीजा जारी किया जा चुका है, तो आव्रजन अधिकारियों द्वारा उन्हें आईएनएडी माना जाएगा। दिशा-निर्देश लागू हो चुके हैं। यूएई दुबई सहित सात अमीरात का एक संवैधानिक संघ है। अबू धाबी शहर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है।

https://youtu.be/SSihgEDugsU













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *