Jalandhar News: जालंधर के सेंट्रल टाउन में नगर निगम ने चलाई डिच, गिराई बिल्डिंग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने सेंट्रल टाउन में जुनेजा साबुन फैक्ट्री के पास अवैध रूप से बनाई जा रही इमारत पर कार्रवाई की है।

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार अवैध रूप से खड़ी की जा रही इमारत को नगर निगम ने बहुत बार नोटिस भेजा लेकिन मालिक ने नोटिस को गंभीरता से नहीं जोकि मालिक महंगा को पड़ गया।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

डिमोलिशन कार्रवाई करने गए अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल टाउन में जुनेजा शॉप फैक्ट्री वाली गली में अवैध रूप से बनाए जा रहे भवन की मालकिन क्षमा ग्रोवर को कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी उन्होंने अवैध रूप से ईमारत का काम जारी रखा।

 

एक स्लैब के ऊपर दूसरा स्लैब डाल दिया। जितना एरिया रिहाशी जगह पर कवर किया जाना था उससे ज्यादा कवर कर लिया गया था। इसके साथ ही मकान का नक्शा भी पास नहीं करवाया गया था।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

वहीं दूसरी तरह उन्होंने बताया कि भवन मालिकों को कार्रवाई के बारे में सारी जानकरी उपलब्ध करवाई गयी। यह कार्रवाई क्यों की जा रही है इसकी जानकारी भी उनको दी गई। वहीं मकान मालिक का कहना है कि उनको इन नियमों की जानकरी नहीं थी लेकिन अब वह फिर नक्शे को पास करवा के नियमानुसार भवन का निर्माण करेंगे।

https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *