डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: बठिंडा के महिला एवं बाल नागरिक अस्पताल से बीते रविवार दोपहर एक मां-बेटी 4 दिन के नवजात को चुराकर फरार हो गईं। जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बठिंडा के एक समाजसेवी की मदद से बच्चे को मलूका गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
हालांकि बच्चा सर्दी से पीड़ित है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है और अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है। आरोपी मां-बेटी बठिंडा के गांव कोठा गुरु की रहने वाली हैं। दोनों ने बच्चे को मलूका गांवों में छिपा कर रखा था।
आरोपी के चोरी कर सिविल अस्पताल से फरार होने के बाद बठिंडा पुलिस ने बच्चे की फोटो वायरल की थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने बठिंडा के सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर शर्मा को फोन कर युवतियों की पहचान बताई। आरोपी महिलाएं मां-बेटी हैं और कोठा गुरु की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
एसएसपी बठिंडा ने सीआईए स्टाफ के तारजिंदर सिंह को ऑपरेशन सौंप दिया। सीआईए स्टाफ ने सबसे पहले आरोपी महिला के बेटे को पकड़ा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां और बहन ने बच्चे को चुराया है। उन्होंने कहा कि मलूका गांव में मकान किराए पर लेकर आरोपी ने बच्चे को वहीं छिपा दिया। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर बच्चे को बरामद कर लिया।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c