डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के बजाय साहिबजादे शहादत दिवस को साहिबजादे शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाए।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
एडवोकेट धामी ने कहा कि इस वर्ष भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में साहिबजादा के शहादत दिवस को बाल दिवस घोषित किया गया है, जबकि यह नाम सिख इतिहास और सिख सिद्धांतों की भावना के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा के बाद श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सिख विद्वानों की एक कमेटी बनाई गई, जिसे वीर बाल दिवस की जगह साहिबजादे शहादत दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक समिति ने भी इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत सरकार से अपील की गई है। धामी ने कहा कि इस महीने में साहिबजादों का शहादत दिवस आने वाला है, जिसे सिख इतिहास की भावना से मनाया जाना चाहिए।
इसे देखते हुए भारत सरकार द्वारा अधिसूचना में संशोधन किया जाए और साहिबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस की जगह साहिबजादे शहीदी दिवस घोषित किया जाए।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c







