डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में आज सुबह एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार दुकान में रखे एक फ्रिज के कंप्रेसर में धमाका हो गया, जिससे बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान महिंद्रपाल (62) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण फ्रिज में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
दुकान में आग लगने की घटना लुधियाना में घटना कैलाश नगर रोड़ बस्ती जोधेवाल वड़ैच मार्केंट की है। आग लगने से दुकान में धूंआ देख आस पास के लोग इकठा हो गए। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और अंदर फंसे बुजुर्ग को बाहर निकलना जोकि आग में बुरी तरह से झुलस चुका था। जिसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल वालों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाले की पहचान महिन्द्रपाल (62) के रूप में हुई है। महिन्द्रपाल की किराना की दुकान गुरू नानक किराना स्टोर के नाम से थी।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c