डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब के एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की फिरौती लेने के मामले में गायक सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moosewala) हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। लॉरेंस बिश्नोई ने श्री मुक्तसर साहिब निवासी एक व्यक्ति से फिरौती ली थी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
लाखों की मांग को लेकर बिश्नोई के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में धारा 387 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके चलते गैंगस्टर लॉरेंस को आज सुबह भारी पुलिस सुरक्षा के साथ दिल्ली से मुक्तसर साहिब लेकर पहुंची। बिश्नोई की एनआईए हिरासत आज खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
एनआईए ने बिश्नोई के खिलाफ यूएपीए के तहत एक नया मामला दर्ज किया है। एनआईए के मुताबिक, बिश्नोई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।आतंकी गतिविधियों के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई समेत तीन आरोपियों के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी। माननीय अदालत ने पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई का 6 दिन का रिमांड दिया है। अब लॉरेंस को 13 दिसंबर को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c