Punjab News: युवाओं के लिए अहम खबर, BSF, CRPF और CISF की निशुल्क ट्रेनिंग इस दिन से होगी शुरु

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में युवाओं के लिए एक अहम खबर आयी है। हरमिंदर सिंह कम्मो कैंप इंचार्ज ने बताया कि पंजाब में युवाओं के लिए मुफ्त ट्रेनिंग कैंपर शुरू होने जा रहा है। मुफ्त ट्रेनिंग कैंपर (सी-पाइट) कैंप मॉडर्न जेल थेह कांजला, कपूरथला में एस.एस.सी. की आई पोस्टें (बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., सी.आई.एस.एफ.) की मुफ्त ट्रेनिंग पंजाब सरकार द्वारा 12 दिसंबर 2022 से शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवा रोजाना सुबह 10 बजे से अपने असल सर्टीफिकेट और फोटो कॉपी लेकर ट्रेनिंग कैंप में आ जाए। इसमें जालंधर, कपूरथला, अमृतसर की तहसील बाबा बकाला और जिला तरनतारन की तहसील खडूर साहिब के युवा ही ट्रेनिंग ले सकते हैं। युवा 10वीं या 10+2 पास होना चाहिए। उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ट्रेनिंग दौरान युवाओं को रहना व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों मोबाइल नंबर 7889175575, 9877712697 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://youtu.be/9_rgYeiwelA





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *