Punjab Transfers: पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें सभी के नाम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पटियाला। Punjab Transfers: पंजाब में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर लगाता जारी है। इसी तहत पटियाला पुलिस कमिश्नर ने पटियाला पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इनके तबादले तुरन्त प्रभाव करने के आदेश जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

पुलिस कमिश्नर ने 13 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। इंस. प्रदीप सिंह बाजवा पुलिस लाइन पटियाला मुख्य अफसर थाना त्रिपड़ी पटियाला, इंस. जयइंदर सिंह रंधावा डीसीआरबी डीपीओ पटियाला आर.आई. पुलिस लाइन पटियाला व डीसीआरबी डीपीओ पटियाला, इंस. गुरप्रीत सिंह पुलिस लाइन पटियाला थाना सदर नाभा भेजा गया है।

इसी तरह इंस. अनवर अली मुख्य अफसर थाना भादसो पुलिस लाइन पटियाला, इंस. जसप्रीत सिंह मुख्य अफसर थाना सदर राजपुरा पुलिस लाइन पटियाला, इंस. महिमा सिंह मुख्य अफसर थाना सदर समाना पुलिस लाइन पटियाला, इंस. प्रिंसप्रीत सिंह पुलिस लाइन पटियाला मुख्य अफसर थाना सदर राजपूरा, गुरसेवक सिंह मुख्य अफसर आरजी थाना सतराणा मुख्य अफसर थाना सदर समाना तबादला हुआ है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

इसी तरह मोहन सिंह पुलिस लाइन पटियाला मुख्य अफसर थाना भादसो, करनवीर सिंह संधू मुख्य अफसर थाना त्रिपड़ी पटियाला मुख्य अफसर थाना बख्शीवाला, सुखदेव सिंह मुख्य अफसर थाना बख्शीवाला पुलिस लाइन पटियाला, प्रियाश सिंह मुख्य अफसर थाना सदर नाभा लाइन अफसर पुलिस लाइन पटियाला और सुरिंदर कुमार लाइन अफसर पुलिस लाइन पटियाला थाना खेड़ी गंडिया भेजा गया है।

https://youtu.be/9_rgYeiwelA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *