Punjab News: आप नेता का स्टिंग ऑपरेशन, 5000 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने एक पटवारी को स्टिंग ऑपरेशन के बाद खरीदार के नाम पर रजिस्ट्री रिकॉर्ड डालने के लिए पार्टी के एक नेता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आप नेताओं की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पटवारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

आरोपी की पहचान मोहन सिंह पटवारी के रूप में हुई है।आरोपी राजस्व विभाग से कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त हुआ था लेकिन प्रशासन ने उसे 1 नवंबर 2022 को पटवारी के रूप में फिर से नियुक्त कर दिया। आप के विधानसभा क्षेत्र दाखा प्रभारी .एन.एस. कंग ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का नाम बदलने के लिए पटवारी पहुंचे थे। आरोपियों ने उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

पटवारी ने दो किश्तों में रिश्वत लेने पर सहमति जताई। कंग ने कहा कि आरोपी को रिश्वत देने से पहले उसने नोटों की फोटोकॉपी हासिल की थी। आरोपी पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर अपनी दराज में रख ली, इसी बीच छापेमारी कर उसके कब्जे से रुपये बरामद कर लिए।

करेंसी नोटों के सीरियल नंबर की फोटोकॉपी का मिलान हो गया, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई। छापेमारी की पूरी घटना को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। घटना के तुरंत बाद विजिलेंस को सूचना दी गई। जिसे मौके पर पहुंच के विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया।

https://youtu.be/9_rgYeiwelA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *