Crime News: कमेटी में लाखों रुपए का नुकसान होने पर ज्वैलर्स ने निगला जहर, मौत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अंबाला। Crime News: हरियाणा में नारनौल के बस स्टैंड पर दिल्ली (Delhi) के व्यापारी सुसाइड कर लिया। दिल्ली के व्यापारी ने सल्फास निगल ली। उसे तुरंत अस्पताल लागा गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने 14 लोगों के खिलाफ उसके पिता को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटे के अनुसार उसके पिता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हुआ है, जिसमें उक्त लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक परेशान होकर कुछ दिनों से नारनौल में ही किराए के मकान लेकर रहने लगा था।

कमेटी भी चलाता था मृतक

दिल्ली के शकूरपुर निवासी मनीष सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता नरेश सोनी जय जय कॉलोनी के मकान नंबर 125 में रहते थे। वह अपने पिता के साथ ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। उसके पिता ने वहीं पर दुकान की हुई थी तथा वे कमेटी चलाने का काम करते थे।

जिसमें योगेश गुजर, गंगा थापा, दीपक राणा, अरुण मिश्रा, राजीव, नरेश, राजेश निवासी रोहतक, सुशांत, रमेश सैनी, रामनिवास मीणा, सुनील, मुकेश सोनी और बिट्टू ग्रोवर आदि लोग हर महीने कमेटी में पैसे डिपॉजिट करवाते थे।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

कमेटी में किसी भी सदस्य को जरूरत होती थी तो वह पैसे निकलवा लेते थे। यह काम 5 साल से हो रहा था, लेकिन दो-तीन साल पहले योगेश गुर्जर ने 41 लाख, गंगा थापा ने 9 लाख, दीपक राणा वरुण मिश्रा ने 8 लाख राजीव ने 9 लाख, नरेश हरिद्वार ने चार लाख, महेंद्र सोनी ने 10 लाख, राजेश ने आठ लाख तथा सुशांत ने 12 लाख रुपए लेने के बाद वापस नहीं दिए।

जब इनको पैसा लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने पिता के साथ गाली गलौज की। बेटे ने कहा कि पिता इन पैसों का ब्याज अपनी जेब से भर रहे थे। कई बार यह लोग उनके घर में आकर गंदी गंदी गालियां भी देते और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते। इसी से परेशान होकर पिता ने सल्फास खाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक नरेश नारनौल में रेवाड़ी रोड पर एक किराए के कमरे में रहता था। बेटे ने बताया कि गत दिनों महेंद्र सोनी उसके पिता को मिला था। इस दौरान उसने पिता को भला बुरा कहा था। मृतक नरेश कुमार ने नारनौल के बस स्टैंड पर सल्फास खाया था। जिसके बाद पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया था। जहां पर उपचार के दौरान नरेश की मौत हो गई।

पंजाब की TOP 30 न्यूज, 3 मिनट में यहां देखें…

https://youtu.be/9_rgYeiwelA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *