Jalandhar News: फगवाड़ा नहीं ‘वसूली गेट’ है ये… बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी उगाही के लिए तो आ सकते हैं, लेकिन कार्रवाई के लिए है मना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के अधिकारियों के लिए फगवाड़ा गेट (Phagwara Gate Market) सबसे बड़ा लूट का अड्डा बन गया है। हालत यह है कि नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी बिजली मार्केट के लिए मशहूर फगवाड़ा गेट मार्केट का नाम ‘वसूली गेट’ रख दिया है।

हालत यह है कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी उगाही के लिए तो इस मार्केट में आ सकते हैं, लेकिन कार्रवाई के लिए उन्हें मना कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

जालंधर सैंट्रल हलके में स्थित फगवाड़ा गेट मार्केट में बिट्टू बैग से लेकर, लवली इलेक्ट्रिकल्स, अजय इलेक्ट्रिकल्स, सेतिया इलेक्ट्रिकल्स, हांगकांग मार्केट, चावला स्नैक्स समेत कई अवैध कामर्शियल निर्माण हो रहा है। इसमें से कई अवैध कामर्शियल इमारतों का निर्माण हो चुका है। यह सभी पिछली कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुआ, जिसे AAP की सरकार में नोटिस भेजे जा रहे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि इस हलके में अब भी पिछली सरकार के नेताओं और अधिकारियों का ही बोलबाला है। निगम अधिकारियों का कहना है कि उस समय कांग्रेस नेता के नाम की आड़ में उन्हीं के नाम वाले एक अधिकारी ने ही जबरदस्त वसूली की। यहां तक कि निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर इस मार्केट में अवैध इमारतों से करोड़ों रुपए की वसूली की गई।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

सत्ता परिवर्तन के बाद AAP की सरकार आई। इसके बाद नगर निगम में अभिजीत कपलीश जैसे युवा कमिश्नर के इंट्री हुई तो अवैध कामों पर सख्ती शुरू हो गई। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को बदला गया। इसके बाद अब कार्रवाई के नाम पर नोटिस-नोटिस का खेल खेला जा रहा है। जिससे यही लगता है कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी फगवाड़ा गेट मार्केट में वसूली के लिए नोटिस भेजते हैं, लेकिन कार्रवाई के लिए नहीं आते।

पंजाब की TOP 30 न्यूज, 3 मिनट में यहां देखें…

https://youtu.be/9_rgYeiwelA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *