Murder in Punjab: पंजाब में धारदार हथियार से मां-बेटे पर कातिलाना हमला, मां की मौके पर मौत, बेटे की हालत नाजुक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बठिंडा। Murder in Punjab: पंजाब के बठिंडा के खेता सिंह बस्ती मे कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से मां और बेटे पर हमला कर दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

गंभीर अवस्था में बेटे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हमलावरों ने घर में घुसकर दोनों पर हमला किया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर से खून निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस उपाधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मधु गोयल और उसके बेटे विकास गोयल के रूप में हुई है। परिवार इलाके में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल से सबूत जुटाने में जुट गई है। बेटे की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पा रही है। पुलिस को शक है कि लूट के मकसद से वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।

पंजाब की TOP 30 न्यूज, 3 मिनट में यहां देखें…

https://youtu.be/9_rgYeiwelA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *