NEET 2023 Exam: NEET, JEE Main, CUET 2023 सभी परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, जल्द जारी होगा डिटेल्ड शेड्यूल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 दिसंबर 2022 को NEET 2023 परीक्षा के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, एनटीए द्वारा NEET 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

एनटीए ने अभी नीट यूजी परीक्षा 2023 की केवल तारीख जारी की है. डिटेल्ड शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है एनटीए ने नीट के साथ ही जेईई मेन, सीयूईटी 2023 और आईसीएआर एआईईईए परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा के लिए तो रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। वहीं एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्स के लिए अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 07 मई के दिन होना तय हुआ है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

एनटीए द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन 2023 का पहला सत्र 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। जबकि जेईई मेन 2023 का दूसरा सत्र 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा।

नीट यूजी 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। तो कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET 2023 का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 तक किया जाएगा। इसके अलावा आईसीएआर एआईईईए 2023 परीक्षा 26, 27, 28, 29 अप्रैल को होगी।

बता दें कि एनटीए नीट यूजी 2023 का आयोजन विभिन्न भारतीय भाषाओं में करता है। नीट परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी अपडेट के मुताबिक यूजी मेडिकल एंट्रेंस का अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

https://youtu.be/auFWusrFWE8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *