Punjab News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो की टिप्पणी घोर निंदनीय- Ashwani Sharma

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा संयुक्त राष्ट्र की पत्रकारवार्ता के दौरान भारत के विश्व प्रसिद्ध और हरमन प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए अपमानजनक व्यक्तिगत हमले के लिए पाकिस्तान सरकार और उसके विदेश मंत्री भुट्टो पर बरसते हुए कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की नीचता और गिरी हुई सोच का निम्नतम स्तर है।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

शर्मा ने कहा कि आज सारा विश्व प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की नीतियों, योजनाओं तथा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के मूलमत्र की प्रशंसा कर रहा है और विश्व के अग्रणी देश खुद आगे बढ़ कर भारत से मित्रता करने के लिए आगे आ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला दर्श बन गया है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री के रूप में अपने पद की गरिमा को भूल गए हैं, जिसकी भारतीय जनता पार्टी पंजाब कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो ने अपने नाना की मौत से भी कोई सबक नहीं सीखा है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

वह 1971 में हार के उन दिनों को भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के इस बयान से भारतीय बहुत नाराज हैं। अश्वनी शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को शहीद कहता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को पनाह देता है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी के लिए पाकिस्तान को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के इस बयान से दुनिया की जनता के सामने पाकिस्तान सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

https://youtu.be/auFWusrFWE8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *