Fire Breaks Out In House: घर में भीषण आग लगने से 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, तेलगांना। Fire Breaks Out In House: तेलंगाना के मंचेरियल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक घर में भीषण आग लग गयी है। आग की चपेट में आने से 6 लोग जिंदा जलकर मर गए है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है।

घर के मालिक 50 साल के शिवय्या, उनकी 45 साल की पत्नी पदमा, पद्मा की बड़ी बहन की 23 साल की बेटी मौनिका, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला इस भयंकर हादसे का शिकार हुई।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

मकान में आग लगने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी थी। आग की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग के कारण पूरा घर जलकर खाक हो गया था। पुलिस ने बताया कि घर के अंदर 6 लोगों की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आग की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

पुलिस के मुताबिक सभी लोग शिवय्या मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते थे। हाल ही में मोनिका अपनी बेटियों के साथ शिवय्या के घर पर कुछ दिनों के लिए आई थी। शनिवार रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने शिवय्या के घर आग की लपटें देखी और फायर ब्रिगेड के साथ में पुलिस को खबर दी। आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

https://youtu.be/auFWusrFWE8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *