डेली संवाद, नई दिल्ली। IND vs BAN: चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन (40 रन) और मेहदी हसन (9 रन) नाबाद हैं। भारत से बांग्लादेश अभी भी 241 रन पीछे हैं। बता दें कि बांग्लादेश की दूसरी पारी में जाकिर हसन ने शानदार बैटिंग की और 100 रन बनाने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
जाकिर के अलावा शंटो ने 67 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट का पतन होता रहा। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने अबतक 3 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कुलदीप, उमेश यादव और अश्विन के खाते में 1-1 विकेट आया। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का टारगेट दिया है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इससे पहले बता दें कि शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया था जिसके बाद बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8






